आगरालीक्स…(17 May 2021 Agra) आगरा में कोरोना से एक और शिक्षिका की मौत. चुनाव में ड्यूटी के बाद होने लगी थी हालत खराब. संक्रमण मिलने के बाद अस्पताल में थीं कई दिनों से भर्ती
अब तक 27 शिक्षकों की मौत
आगरा में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना वायरस का कहर शिक्षकों पर जमकर टूटा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से 27 शिक्षकों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा शिक्षकों के परिजन भी इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को भी आगरा में एक शिक्षिका की कोरोना से मौत हो गई. शिक्षिका राधारानी खेरागढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर में सहायक अध्यापक थीं.
पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद संक्रमित
परिजनों के अनुसार चुनाव में ड्यूटी के बाद से ही उनकी उन्हें बुखार ओर जुकाम की शिकायत हुई. दवा लेने के बाद भी जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई जिसमें वह पॉजिटिव निकलीं. इसके बाद हर दिन उनकी सेहत में गिरावट होती गई. परिजनों ने उन्हें प्रतापपुरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया. यहां कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था लेकिन रविवार शाम को शिक्षिका राधारानी ने दम तोड़ दिया.
हाल ही में हुआ था स्थानांतरण
परिजनों के अनुसार राधारानी की ड्यूटी बंदायूं जिले में थीं. लेनि पिछले दिनों हुए अंतर जनपदीय स्थानांतरण में उन्हें अपना आगरा जिला मिल गया था. लेकिन यहां आने के बाद उनकी ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगाई गई थी. परिजनों का कहना है कि स्थानांतरण के बाद अब तक उनका मासिक वेतन जारी नहीं हुआ है, जिसके कारण इलाज में भी काफी परेशानी आई है. इधर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री बृजेश दीक्षित का कहना है कि शिक्षकों की मौत दुख देने वाली हैं. जरूरी है कि संक्रमित शिक्षकों को सही उपचार मिले और उनहें सस्ता इलाज उपलब्ध कराया जाए. इसके अलावा जिन शिक्षकों के वेतन रुके हुए हैं उन्हें वेतन दिया जाए.