Another youth committed suicide in Agra. Came to Delhi two days ago…#agranews
आगरालीक्स…(30 January 2022 Agra News) आगरा में एक और युवक ने किया सुसाइड. दो दिन पहले आया था दिल्ली. घर में पत्नी और छोटा बेटा…
आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र में एक युवक ने सुसाइड कर लिया. उसका शव कमरे के अंदर पंखे पर लटका मिला. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवक दो दिन पहले ही दिल्ली से आया था. घर में पत्नी व बेटा का रो—रोकर बुरा हाल है. पुलिस आत्महत्या करने की वजह तलाश रही है लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. हाल फिलहाल में ये आत्महत्या का ये दूसरा मामला है. दो दिन पहले थाना न्यू आगरा क्षेत्र में एक 18 साल के स्टूडेंट ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
कमला नगर के कावेरी कुंज स्थित फेस 2 में रहने वाले 40 वर्षीय पुरुषोत्तम पुत्र बाबूलाल दिल्ली जॉब करता था. यहां आगरा में उसकी पत्नी और बेटा रहते थे. बताया जाता है कि दो दिन पहले ही पुरुषोत्तम दिल्ली से यहां आया था. आज सुबह पुरुषोत्तम घर के अंदर कमरे में पंखे पर फंदा बनाकर लटका मिला. ये देखते ही परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस के अनुसार युवक ने आत्महतया क्यों की इसका अभी कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घर में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला हे. बताया जाता है कि वह शराब पीने का आदी था. फिलहाल पुलिस नजदीकी लोगें से इस संबंध में पूछताछ कर रही है. मृतक युवक पुरुषोत्तम की पत्नी और बेटे का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.