Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
AQI @ 242 in Agra #agrapollution
आगरालीक्स..आगरा की हवा सांस लेने लायक नहीं है, यहां एक्यूआई सामान्य 50 के स्तर से अधिक बना हुआ है, 242 एक्यूआई दर्ज किया गया।आगरा में रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 242 रहा, इससे आगरा प्रदूषित शहरों में देश में दसवें और प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा।
वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में रही। यहां हवा में घुली कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से 15 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से पांच गुना से अधिक रही।