नईदिल्लीलीक्स…। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट को भी आस्ट्रेलिया ने 276 रन से जीत लिया। सीरीज में आस्ट्रेलिया 2-0 से आगे हो गई है।
आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 473 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 236 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार इंग्लैंड को पहली पारी में 237 रन की बढ़त प्राप्त हुई। आस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को फॉलोआन नहीं देकर अपनी दूसरी पारी में तेजी से खेलते हुए नौ विकेट पर 230 रन पर पारी घोषित कर इंग्लैंड को जीतने के लिए 467 रन की चुनौती दी।
आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे इंग्लिश बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं टिक सके। इंग्लैंड की ओर से जोंस बटलर ने हार टालने के लिए भरसक प्रयास किए वह 207 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए तो इंग्लैंड की जीत की सभी आशाएं धूमिल हो गईं। दूसरी पारी में रोबिनसन ने पांच विकेट लिए।