आगरालीक्स….(29 September 2021 Agra News) आगरा में आशुतोष राणा ने दौड़ाया स्कूटर. पीछे बैठे शख्स पहने हैं हेलमेट…आगरा में 8 दिन यहां होगी शूटिंग..देखें फोटोज
आगरा में चल रही शूटिंग
पारिवारिक मनोरंजन फिल्म कौशल जी वर्सेज कौशल की शूटिंग इस समय आगरा में चल रही है., आज फतेहाबाद रोड पर शूटिंग हुई, सात अक्टूबर तक आगरा में अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग होगी- डायरेक्टर सीमा देसाई की फिल्म कौशल जी वर्सेज कौशल की शूटिंग सितंबर से आगरा में चल रही है। लीड रोल में एक्टर आशुतोष राणा हैं। मझली हवेली, वजीरपुरा में शूटिंग हुई, दूसरे चरण में आगरा के अलग अलग हिस्सों में शूटिंग होनी है।
हाइवे पर आशुतोष राणा ने चलाया स्कूटर
बुधवार को शूटिंग के दौरान आशुतोष राणा ने फतेहाबाद रोड पर बादलों की आवाजाही के बीच स्कूटर चलाया. साधारण पेंट शर्ट में स्कूटर चला रहे आशुतोष राणा के हवा में बाल भी उड़ रहे थे. उनके पीछे बैठा शख्स स्कूटर तो हेलमेट लगाया हुआ है. स्कूटर पर नंबर यूपी 74 5679 लिखा हुआ है. वे स्कूटर से एक बस्ती में पहुंचते हैं. बुधवार को दूसरे दिन फतेहाबाद क्षेत्र में चार लोकेशन पर शूटिंग हुई.
बेलनगंज, फतेहाबाद रोड, कुआखेड़ा में शूटिंग
कौशल जी वर्सेज कौशल की शूटिंग मंगलवार को बेलनगंज में हुई, शूटिंग में स्थानीय कलाकारों को भी लिया गया है। बुधवार को फतेहाबाद रोड पर शूटिंग हुई, एक्टर आशुतोष राणा के साथ स्थानीय कलाकारों भी शामिल हुए। इसके बाद कुआखेड़ा में शूटिंग होनी है। इस तरह आगरा में सात अक्टूबर तक मूवी की शूटिंग होगी।
एक्टर आशुतोष राणा की झलक देखने को भीड़
एक्टर आशुतोष राणा की एक झलक देखने को शूटिंग स्थल पर लोगों की भीड़ लग रही है। हर कोई आशुतोष राणा की एक झलक देखना चाहते हैं, इसके लिए भीड़ लगने लगी है।
आगरा बन रहा शूटिंग का बड़ा हब
बता दें कि आगरा इस समय शूटिंग का बड़ा हब बनता जा रहा है. आशुतोष राणा जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं वह एक फीचल फिल्म है. आगरा में इससे पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और आगरा शूटिंग के लिए पसंदीदा क्षेत्र बनता जा रहा है. कुछ महीने पहले ही अभिषेक बच्चन ने आगरा की सेंट्रल जेल में शूटिंग की थी. इसके अलावा अक्षय कुमार और सारा अलीखान अभिनीत सतरंगी रे की शूटिंग भी आगरा में हुई है. आगरा में लगातार सेलिब्रिटी आते रहते हैं. हाल ही में साउथ के फिल्म स्टार थाला अजिथ भी आगरा पहुंचे. दो दिन पहले गीता फोगाट भी अपने पति के साथ आगरा पहुंची थी.
- 29 September 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Ashutosh rana agra
- Ashutosh Rana in Agra
- Ashutosh Rana ran a scooter in Agra...see the photos of Shooting...#agranews
- Ashutosh rana shooting in agra
- kaushal ji vs kaushal feature film agra
- Shooting in Agra