नईदिल्लीलीक्स… भारत के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के बाद फाइनल की जंग अब पाकिस्तान और श्रीलंका में है। आप किसे फाइनल में देखना चाहेंगे। जानें क्या स्थिति है।
पाकिस्तान का कम नेट रन रेट बना मुसीबत
एशिया कप-2023 के सुपर-4 मुकाबलों में भारत से श्रीलंका और पाकिस्तान एक-एक मैच हार चुके हैं। वहीं दोनों टीमों को जीत बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मिली है। भारत से 228 रनों की हार के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट माइनस 1.892 हो गया है।
श्रीलंका नेट रन रेट के मामले में दूसरे स्थान पर
श्रीलंका नेट रन रेट में दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका का नेट रन रेट माइनस 0.2.। दो मैच हारने के बाद बांग्लादेश पहले ही एशिया कप की रेस से बाहर हो चुका है।
जो मैच हारा वह फाइनल की रेस से होगा बाहर
श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच में जो हारेगा वह एशिया कप से बाहर हो जाएगा। भारत दो मैच जीतकर फाइनल में और बांग्लादेश से उसका मैच होना है। इसलिए बारिश से उसकी स्थिति अब प्रभावित नहीं होगी। लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच बारिश से रद हुआ तो दोनों को एक-एक अंक मिलेगा और नेट रन रेट के आधार पर श्रीलंका फाइनल में पहुंच सकती है।
बारिश हुई तो यह हालत होंगे
बांग्लादेश बाहर ही हो चुका है। ऐसे में 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच में बारिश होती है तो सीधा असर पाकिस्तान के फाइनल में पहुँचने पर पड़ेगा। बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिल जाएंगे लेकिन श्रीलंका नेट रन रेट के आधार पर फ़ाइनल में पहुँच जाएगा.