रविवार को आगरा के जीआईसी ग्राउंड पर बसपा के जोन कोआॅर्डीनेटर सुनील चित्तौड ने आगरा दक्षिण सीट से बरकत अली के नाम की औपचारिक घोषणा की, उन्होंने कहा कि यह नौजवान साथी लोकसभा चुनाव से पहले से बसपा के लिए कार्य कर रहा था। बहन मायावती ने इसके समर्पण और कार्य को देखते हुए बसपा का प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय ने कहा कि बसपा में सर्व समाज का हित है, आने वाली सरकार भी बसपा की है। इसलिए बसपा के लिए अधिक से अधिक वोट करें।
राजनीतिक दल करेंगे गुमराह, रहें सावाधान
चुनाव के आते ही राजनीतिक दल गुमराह करने लगते हैं, उनकी बातों में आने की जरूरत नहीं है। इसलिए बसपा के लिए काम करें और हिंदू मुस्लिम मिलकर बसपा की सरकार बनवाएं।
मंच पर धक्कामुक्की
प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने के बाद पफोटो खिंचवाने के लिए मंच पर धक्कामुक्की हो गई, वहीं एक कार्यकर्ता मंच पर चढ रहा था, उसकी पिटाई लगा दी, लेकिन बसपा के वॉलेंटियर ने मामला तुरंत शांत कर दिया।
दक्षिण सीट पर रोचक मुकाबला
आगरा दक्षिण सीट पर विधायक योगेंद्र उपाध्याय भाजपा से हैं, इस बार भी वे ही चुनाव लड सकते हैं। सपा ने रोली तिवारी मिश्रा को प्रत्याशी घोषित किया है, ऐसे में मुस्लिम बाहुल्य सीट पर बसपा ने बरकत अली पर दाव लगाया है। इस सीट पर कांग्रेस भी मुस्लिम प्रत्याशी उतार सकती है।
Leave a comment