आगरालीक्स…(24 December 2021 Agra News) आगरा में कल भाजपाई निकालेंगे अटल युवा संकल्प बाइक यात्रा. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती पर होगा कार्यक्रम
बाइकों के लिए हुए आनलाइन रजिस्ट्रेशन
शनिवार 25 दिसंबर को विधानसभा स्तर पर पूरे आगरा महानगर में अटल युवा संकल्प बाइक यात्रा निकाली जाएगी. इसके अलावा युवा सम्मेलन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. ये आयोजन प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पण्डित के नेतृत्व में किया जाएगा. युवा सम्मेलन कार्यक्रम की जानकारी भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पण्डित और भाजयुमो जिलाध्यक्ष हरिओम रावत ने दी. उन्होंने बताया कि इसमें बाइकों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रखी गई, प्रत्येक विधानसभा में हजारों की संख्या बाइकों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए हैं. बाइक यात्रा के माध्यम से शहर भर में केंद्र व प्रदेश सरकार योजनाओं का प्रचार भी किया जाएगा.

संयोजक बनाए गए
इस बाइक यात्रा के विधानसभा स्तर पर संयोजक बनाये गए हैं दक्षिण विधानसभा के अनुग्रह अवस्थी, छावनी से लोकेश पलिया, उत्तर से अक्षित जैन, एत्मादपुर से जेपी त्यागी को संयोजक बनाया गया है. ये भी बताया गया कि योगी सरकार जल्दी ही लेपटॉप और टेबलेट वितरण योजना का शुभारंभ करने जा रही है. जल्द ही शहर में युवा सम्मेलन होने जा रहा है. इसकी तारीख और स्थान का जल्द ऐलान किया जाएगा.