Agra News: Notice to two SFIs on negligence in work…#agranews
Atiq’s son Asad was buried in Kasari-Masari cemetery, maternal grandparents were present, Atiq did not get permission
प्रयागराजलीक्स…माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का शव आज प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन। नाना समेत 25 रिश्तेदार हुए शामिल। शूटर गुलाम भी दफन।
झांसी से लाए गए असद और गुलाम के शव
झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए पांच-पांच लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के शवों को पुलिस द्वारा प्रयागराज लाया गया।
अतीक को नहीं मिली आने की इजाजत
पुलिस शनिवार सुबह दस बजे असद के शव को लेकर कसारी-मसारी कब्रिस्तान पहुंची, जहां नाना-मौसा समेत 25 लोग ही पहुंच सके। अतीक को जाने की इजाजत नहीं मिली।
ड्रोन से रखी गई नजर,शाइस्ता भी नहीं आई
पुलिस ने दफनाने की पूरी प्रक्रिया पर ड्रोन से नजर रखी। पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता को गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन वह बेटे के दफन होने के समय नहीं आईं।
गुलाम को दूसरे कब्रिस्तान में दफन किया
दूसरी ओर शूटर गुलाम के शव को मेहदौरी कब्रिस्तान मे दफन किया गया, जहां उसके रिश्तेदार मौजूद थे। दोनों को दफन करने के दौरान पुलिस रिश्तेदारों को अपनी गाड़ी से लेकर ही पहुंची थी।