Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Attack on BJP Candidate SP Singh Baghel, 2 arrested. Z category security provided…#agranews
आगरालीक्स…(16 February 2022 Agra News) केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले में दो आरोपी अरेस्ट. अब जेड श्रेणी की मिली सुरक्षा. जानें कौन हैं वो लोग जिन्होंने किया हमला.
केंद्रीय राज्य मंत्री और करहल से विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल पर करहल में मंगलवार को हुए हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो नामजद व 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बुधवार को एक नामजद व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब वे जेड श्रेणी की सुरक्षा में रहेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए करहल विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में इस बार प्रो. एसपी सिंह बघेल है. उनके सामने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं. मंगलवार शाम को थाना करहल के गांव अतीकुल्लापुर के पास एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला किया गया था. इस घटना में केंद्रीय मंत्री के उंगली में चोट आई थी. काफिले में शामिल कई वाहनों को क्षतिग्रसत किया गया था. इस संबंध में एसपी सिंह बघेल द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट में कहा गया कि शाम करीब पौने आठ बजे खेतों में छिपे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर आ गए. उनमें से एक ने कहा कि अखिलेश भैया के सामने चुनाव लड़ने आया है. इसी बीच उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों और अवैध असलहों से हमला बोला गया. उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए इसके अलावा फायरिंग भी की गई जिसमें कार पर सवार संजय शर्मा निवासी न्यू लायर्स कॉलोनी खंदारी बाल—बाल बच गए. इस संबंध ें उमाकांत यादव निवासी नगला बदला व बीटू के अलावा 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज कराई गई.