आगरालीक्स… आगरा में भाजपा जिला मंत्री गिर्राज सिंह कुशवाह पर रात में जानलेवा हमला हो गया, स्कोर्पियो सवारों ने फायरिंग की, इस मामले में एक विधायक के समर्थकों का नाम सामने आ रहा है। इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है, शनिवार रात को सांसद बाबूलाल सहित भाजपा नेता थाने पहुंच गए।
फतेहाबाद से भाजपा से चुनाव की दावेदारी कर रहे भाजपा के जिला मंत्री गिर्राज सिंह कुशवाह शनिवार रात को गाडी से घर लौट रहे थे, रास्ते में स्कोर्पियो सवारों ने उनकी गाडी पर हमला कर दिया। फायरिंग से अफरा तपफरी मच गई। इसकी जानकारी होते ही भाजपा नेता थाने पहुंच गए। इस मामले में एक विधायक के समर्थकों का नाम सामने आ रहा है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Leave a comment