आगरालीक्स…आगरा की सेंट्रल जेल में कैदी पर जानलेवा हमला. लहूलुहान हालत में एसएन में कराया भर्ती.
दोनों काट रहे हैं आजीवन कारावास की सजा
आगरा की सेंट्रल जेल में रविवार को आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी पर दूसरे कैदी ने जानलेवा हमला बोल दिया. आरोपी कैदी ने ईंट से उसके सिर पर दो प्रहार किए जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहाल हो गया. चीखपुकार में अन्य बंदी जाग गए व बंदी रक्षक वहां पहुंच गए. हमलावर कैदी पकड़ा गया है जबकि घायल बंदी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपार्ट के अनुसार आगरा की सेंट्रल जेल में बुलंदशहर निवासी विनीत और मथुरा का रहने वाला जवाहर निरुद्ध हैं. दोनों यहां हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. दो मंजिला बैरक के प्रथम तल पर इन्हें रखा गया है.
अन्य बंदियों ने हमलावर बंदी को पकड़ा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 21 मई की रात को करीब साढ़े 11 बजे विनीत ने जवाहर के सिर पर ईद से दो जोरदार प्रहार कर दिए. इससे जवाहर लहूलुहान हो गया. शोरशराबा व चीखपुकार में बंदियों में अफरातफरी मच गई. उन्होंने हमलावर विनीत को पकड़ लिया. इधर बंदी रक्षक व अधिकारी भी पहुंच गए. उन्होंने घायल कैदी को जेल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से एसएन अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि आरोपी बंदी को हाईस्क्यिोरिटी बैरक में रखा गया है. घायल बंदी की हालत खतरे से बाहर है. सीसीटीवी में विनीत जवाहर पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी बंदी टॉयलेट गया था और वहां से बाल्टी में ईंट को छुपाकर लाया था.