Auction for Civil Services ( Pre) Unused Copy disposal
आगरालीक्स… आगरा में सिविल सर्विसेज (प्रा0) परीक्षा-2024 की प्रयोग में नहीं लायी गयी प्रश्न पत्र पुस्तिकाओं का डिसपोजल कर, रद्दी प्रति कुन्टल की दर पर होगी नीलामी ( Auction for Civil Services ( Pre) Unused Copy disposal)
नगर मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया है कि आगरा नगर में दिनांक 16 जून 2024 को आयोजित सिविल सर्विसेज (प्रा0) परीक्षा-2024 की प्रयोग में नहीं लायी गयी प्रश्न पत्र पुस्तिकाओं का डिसपोजल कर, रद्दी को प्रति कुन्टल दर पर नीलाम किया जाना है,
जिसके लिये इच्छुक व्यक्ति अपनी कुटेशन दिनांक 12 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे तक अद्योहस्ताक्षरी के न्याय सहायक-3 कार्यालय कलक्ट्रेट, आगरा में रखें बॉक्स में सीलबन्द लिफाफे में डाल सकते है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त प्राप्त कुटेशनों को उसी दिन खोला जायेगा।