नईदिल्लीलीक्स… दक्षिण अफ्रीका के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा बुरे सपने जैसा साबित हो रहा है। तीसरे टेस्ट में भी हार बचाना मुश्किल।
आस्ट्रेलिया ने 475 रन पर पारी घोषित की
आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच खराब मौसम की वजह से बाधित रहा है। आस्ट्रेलिया ने आज अपनी पहली पारी चार विकेट पर 475 रन पर घोषित कर दी।
उस्मान ख्वाजा को नहीं मिला दोहरा शतक बनाने का मौका
दोहरे शतक की दहलीज पर 195 रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे उस्मान ख्वाजा को दोहरा शतक पूरा करने का भी मौका नहीं दिया।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फिर फेल
दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में अपना पहली पारी की शुरुआत की तो वह अच्छी नहीं रही। कप्तान डीन एलगर 15 रन बनाकर 22 रन के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
149 रन पर छह विकेट गंवाए
दक्षिण अफ्रीका की ओर से खाया जोंडो 39 और बवूमा 35 रन ही कुछ संघर्ष कर सके। खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 149 रन बना लिए थे। खेल खत्म होने तक विकेटकीपर काइले वैरन्ने 10 रन और साइमन हार्मर छह रन बनाकर खेल रहे थे। आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पेट कमिंस ने तीन, जोस हैजलवुड ने दो और एक विकेट नाथन लियोन ने लिया।