Australia Vs India 2nd Test : Australia all out 195, India 36 run lost of one wicket
नईदिल्लीलीक्स… भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज से मेलबर्न में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत को भी पहले ओवर में झटका लगा लेकिन खेल खत्म होने के समय तक भारत ने एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए थे।
आस्ट्रेलिया ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आस्ट्रेलिया को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा, जब बुमराह ने जे बर्नस् को शून्य पर आउट कर पहला झटका दिलाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर आस्ट्रेलिया को झटके दिए और पूरी टीम को 72.3 ओवर में 195 रन पर ढेर कर दिचा। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, आर अश्विन को तीन, मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में दो विकेट और एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला। उमेश यादव के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। आस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 48 रन लबुशैने ने बनाए।
मयंक ने पहले ओवर में गंवया विकेट
भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के साथ टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में मयंक अग्रवाल को आउट कर पहला झटका दे दिया, लेकिन इसके बाद भारत ने सधी बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर खेल रहे थे।