आगरालीक्स…आगरा में आक्सीजन की भारी कमी के बीच हो रही थी कालाबाजारी. आक्सीजन का आथोराइज्ड सप्लायर कर रहा था कमाई. पुलिस ने दो पकड़े, इस तरह दे रहे थे अंजाम
आगरा में आक्सीजन की भारी कमी के बीच गैस की कालाबाजारी का एक दुस्साहसिक मामला सामने आया है. थाना मलपुरा पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में आक्सीजन गैस की कालाबाजारी की जा रही है. इस पर थाना मलपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्सीजन की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से 12 भरे आक्सीजन सिलेंडर व 30 खाली सिलेंडर भी जब्त किए हैं. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
मलपुरा पुलिस ने बताया कि आरोपी आक्सीजन गैस का आथोराइज्ड सप्लायर है लेकिन ये 50 प्रतिशत ही सप्लाई करता था और 50 प्रतिशत आक्सीजन गैस की कालाबाजारी करता था. पुलिस ने कहा कि यह गंभीर अपराध है इसके खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.