आगरालीक्स ….आगरा में विश्व मेंस्ट्रुअल हेल्थ एवं स्वछता दिवस पर पीरियडस के दिनों में स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
मंगलवार को एस एन मेडीकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूतिं रोग विभाग में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रिचा सिंह द्वारा सेनेटरी पैड का उपयोग कैसे करना है , उन्हें छह से आठ घंटे में बदलना है, और सही तरह से कूड़ेदान में निस्तारण करने के लिए जागरूक किया।
विकल्प के रूप में मेन्स्ट्रुअल कप भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
इन दिनों रोज नहाना है और सफाई रखनी है वरना जननांग में संक्रमण होने का खतरा है और उससे सफ़ेद पानी , पेट में दर्द, बाझपन की समस्या हो सकती हैl इसमें कोई शर्म की बात नहीं है और ये एक महिला के जीवन का सामान्य हिस्सा हैl इस दौरान वह सब कार्य कर सकती है और बेटियां स्कूल व कालेज जा सकती हैlकार्यक्रम में डॉ शिखा, डॉ निधि, डॉ संगीता, डॉ नीलम आदि मौजूद रहीं।