Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Ayushaman Yojana 2023 : Know your family is beneficiary or not #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Ayushaman Yojana 2023 : Know your family is beneficiary or not #agra

आगरालीक्स… आगरा में आप भी आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते हैं कि नहीं, आपके कार्ड बनेंगे या नहीं, खुद चेक कर सकते हैं। जानें।


सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से लाग इन कर सकते हैं। यह भी पता कर सकते हैं कि लाभार्थी की सूची में शामिल हैं या नहीं हैं। इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और नाम दर्ज करना होगा। आयुष्मान के लाभार्थी हैं तो ब्योरा दर्ज करने पर आयुष्मान कार्ड भी बन जाएगा।


राशन कार्ड में छह सदस्य तो भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ
50 लाख एनएफएसए पत्र परिवार को पीएमजेएवाई में शामिल किया गया है। उनके कार्ड आसानी से किसी भी स्वयंसेवी राशन कार्ड का उपयोग करके बनाए जा सकते हैं और आधार से जुड़ा मोबाइल आवश्यक है। किसी भी एफएलडब्ल्यू/सरकारी कर्मचारी पर कोई निर्भरता नहीं – यह अच्छा होगा यदि ग्रामवार शिविर आयोजित किए जा सकें – इंटरनेट सुविधा उपकरण के साथ एक स्वयंसेवक – (6 या अधिक परिवार आकार) के राशन कार्ड धारकों और अंत्योदय धारकों को उनके राशन कार्ड के साथ एक साथ लाया जाए नंबर और आधार से लिंक मोबाइल और कार्ड एक बार में बनाए जा सकेंगे। उपरोक्त पत्र और प्रक्रिया प्रवाह स्वयं व्याख्यात्मक है – यदि आप कुछ प्रयास करते हैं तो आप लगभग 30 मिलियन लोगों को वास्तविक सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क में बहुत जल्दी ला सकते हैं। सॉफ़्टवेयर का कार्ड निर्माण भाग अब ठीक है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : School’s Open in Agra after winter Vacation#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी में टपकती कोहरों...

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...