आगरालीक्स…(24 November 2021 Agra News) आगरा शादियों का सीजन शुरू होते ही बच्चा गैंग सक्रिय है. आपके यहां शादी है तो सतर्क रहिए. मंगलवार को प्रोपर्टी डीलर की पत्नी के पास से 11 लाख के गहने बच्चे ने कर दिए पार…
प्रोपर्टी डीलर के यहां शादी से पार हुआ बैग
आगरा में इस समय शादियों का समय चल रहा है. सहालग लंबा है. नंवबर के बाद दिसंबर में भी शादियां हैं. शादी में हंसी खुशी का माहौल होता है लेकिन कभी—कभी कुछ ऐंसा हो जाता है कि शादी वाले घर के होश उड़ जाते हैं. मंगलवार को भी आगरा के एक प्रोपर्टी डीलर की शादी में लोगों के उस समय होश उड़ गए जब प्रोपर्टी डीलर की पत्नी के पास से ज्वेलरी और कैश से भरा बैग चोरी हो गया. बताया जाता है कि इसमें 11 लाख रुपये के गहने व कैश था. मैरिज होम के सीसीटीवी देखे गए तो एक बच्चा बैग को ले जाते हुए दिखाई दिया. आसपास बच्चे की तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इस संबंध में पुलिस में सूचना दी गई है. बता दें कि इससे पहले भी एक शादी में से ज्वैलरी से भरा बैग चोरी हो गया था.

कुछ ही पल में हो गया पार बैग
मामला कुछ ऐसा है कि आगरा के रहने वाले पवन गुप्ता प्रोपर्टी डीलर हैं. मंगलवार को इनके यहां शादी थी. शादी का आयोजन वाटर वक्र्स स्थित अग्रवलन में किया गया था. इनकी पत्नी अल्पना गुप्ता के पास ज्वैलरी से भरा एक बैग था. शादी समारोह में उन्होंने किसी काम के लिए कुछ पल के लिए ही बैग अपने से दूर किया, लेकिन जब दोबारा बैग लेने गए तो बैग वहां से गायब था. ज्वैलरी से भरा बैग गायब हो जाने से शादी समारोह में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि बैग में करीब 11 लाख रुपये की ज्वेलरी व कैश था. तुरंत ही मैरिज होम के सीसीटीवी चेक किए गए. सीसीटीवी में एक बच्चा बैग को ले जाते हुए दिखाई दिया. परिजनों ने आसपास बच्चे की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
बच्चा गैंग सक्रिय
बता दें कि शादी समारोह शुरू हो जाने के साथ ही बच्चा गैंग भी सक्रिय हो जाता है. इस गैंग के सदस्य बच्चों को नये कपड़े पहनाकर मैरिज होम में भेजते हैं और उनको जिसके पास ज्वेलरी या कैश होता है उस पर नजर रखने के लिए कहते हैं और चुपचाप पार करने के लिए कहा जाता है. बच्चा होने के कारण शादी में मौजूद लोग उस पर कोई खास ध्यान नहीं देते लेकिन चोरी हो जाने के बाद उन्हें इस पर पछतावा होता है. बता दें कि आगरा में पहले भी शादी समारोहों में से बच्चा गैंग द्वारा कई बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. पुलिस इनकी तलाश तो करती है लेकिन इनका कुछ पता नहीं चल पाता है.