Bakrid tomorrow: Goats are suffering from vomiting, diarrhea and fever, there is a crowd near the veterinarians
आगरालीक्स… बकरीद का पर्व कल मनाया जाएगा लेकिन कुर्बानी से पहले बकरे बीमार हो रहे हैं। पशु चिकित्सकों से उपचार कराया जा रहा है।
गीला-सूखा भूसा खिलाना से भी उल्टी-दस्त
बकरीद का पर्व 10 मार्च का है। इन दिनों कुर्बानी के लिए खरीदे गए बकरे बीमार हो रहे हैं। अधिकांश बकरे बुखार, दस्त और अफरा रोग से पीड़ित हैं। ऐसे बकरों को उपचार के लिए पशु चिकित्सकों को दिखाया जा रहा है।
पशु चिकित्सालय में बीमार बकरों की संख्या बढ़ी
मंटोला स्थित पशु चिकित्सालय में लाया जा रहा है। इस चिकित्सालय में एक सप्ताह में करीब डेढ़ सौ बकरों का इलाज किया जा चुका है। पशुचिकित्सक डा. सुरेशचंद्र ने बताया कि सर्द-गर्म भूसा खिलाने से बकरे सर्दी-जुकाम, बुखार हो रहा है, जिनका उपचार किया जा रहा है।
गर्मी औऱ उमस के कारण भी बकरे बीमार
मंटोला निवासी मोहम्मद सलीम और नई बस्ती निवासी राशिद खान उर्फ पप्पी का कहना है कि गर्मी और उमस की वजह से बकरे बीमार हो रहे हैं अथवा बुखार आ रहा है।
कुर्बानी वाले बकरों का तंदुरुस्त होना जरूरी
ऐसे बकरों का पशु चिकित्सकों को हाल बताकर दवा ले ली जा रही है अथवा ज्यादा बीमार बकरे को अस्पताल भी ले जाया जा रहा है, जिससे वह कुर्बानी देने से पहले पूरी तरह से ठीक हो सकें। इसके लिए उऩका ध्यान रखा जा रहा है।
ज्यादा खिलाने से हो जाता है पेट खराब
उऩ्होंने बताया कि बकरों के बीमार होने की वजह है कि बकरे बेचने और खऱीदने वाले बकरों को इन दिनों ज्यादा खिलाते हैं, जिससे बकरों का पेट खराब हो जाता है। अधिकांश को दस्त लग जाते हैं।