आगरालीक्स ….सेंट क्लॉज के साथ बच्चों ने जमकर मस्ती की, बलूनी पब्लिक स्कूल, दयालबाग में क्रिसमस डे मनाया गया। बच्चों ने अपनी कक्षा को रंग-बिरंगे फ्रिल और गुब्बारे से सजाया और आपस में लंच शेयर का पार्टी का की। बच्चों को सरप्राइज देने के लिए सेन्टा क्लाॅज़ का अचानक आगमन हुआ और सभी बच्चें उत्साहित होकर उससे खूषी पूर्वक मिले। सेन्टा क्लाॅज़ ने सभी बच्चों को हाथ मिलाकर अभिवादन किया और टाॅफियाॅ व चाॅकलेट वितरित की।
इसी दौरान 92.7 बिग एफ एम की टीम ने स्कूल में आकर बच्चों से खूब रूचिपूर्वक खेल और एफ एम के रेडियो जाॅकी ने बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी।
स्कूल के प्रिंसीपल श्री सी.बी. जदली ने बच्चों को नया साल और क्रिसमस की शुभकामनाएँ देकर उनके जीवन को उज्जवल भविष्य की कामनाएँ प्रदान की।
Leave a comment