लखनऊलीक्स… सरकारी अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) व लेबर रूम में अब मोबाइल फोन और कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध। सख्ती से होगा पालन।
नसबंदी का वीडियो वायरल होने पर सख्ती
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हरगांव में महिला की नसबंदी करते हुए वीडियो प्रसारित होने के बाद मोबाइल फोन और कैमरा पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।
डॉक्टर के अलावा ट्रेनी पुरुषकर्मी को भी इजाजत नहीं
उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों में इसे सख्ती के साथ लागू कराने के आदेश दिया है। किसी ट्रेनी पुरुष कर्मी को भी उसमें प्रवेश की इजाजत न दी जाए। आठ नवंबर को सीएचसी हरगांव में महिला की नसबंदी करते हुए वीडियो प्रसारित होने के बाद दो डाक्टर सहित छह पर कार्रवाई की गई थी।