लखनऊलीक्स… अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगी। शराब और मांस की दुकानों को हटाया जाएगा।
श्रीराम मंदिर क्षेत्र में मदिरा पहले से ही प्रतिबंधित
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने यह जानकारी दी। वह अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने 84 कोस तक शराब की दुकानों को हटाने की बात कही। बोले इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं।
84 कोस क्षेत्र में आने वाली दुकानें हटाई जाएंगी
उन्होंने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया जा चुका है। इस क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानें हटाई जाएंगी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है, जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी का जमावड़ा लग रहा है।