मथुरालीक्स…Barsana News : वृषभानु दुलारी श्री राधा जी के नैनन की चितवन को देख श्याम भये मतवारे, राधा रानी 11 सितंबर से पहले उनकी प्रधान सखी का आज जन्मोत्सव है। रूट डायवर्ट किया गया है। ( Barsana News : Devotees reaches Radha Rani temple for Radhashtami celebration)
बरसाना में राधा रानी का जन्मोत्सव 11 सितंबर को मनाया जाएगा, उससे पहले आज नौ सितंबर को ऊँचागांव में राधारानी की अष्ट सखियों में से प्रधान सखी ललिता सखी का आज अटा अटोर पर्वत पर स्थित ललिता मंदिर में जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दोपहर 12 बजे से अभिषेक शुरू होगा।
बरसाना पहुंचने लगे श्रद्धालु, 11 सितंबर की सुबह जन्मोत्सव
बरसाना में राधाष्टमी के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। 11 सितंबर को सुबह 4.30 बजे मंगला आरती के बाद पांच बजे से जन्मोत्सव के दर्शन होंगे। राधाष्टमी के लिए सुरक्षा के अंतजाम किए गए हैं, इसके साथ ही रूट डायवर्जन किया गया है। ,
बरसाना राधाराना मंदिर के कार्यक्रम
10 सितंबर
शाम सात बजे छठी पूजन
शाम 7.30 बजे प्रसाद वितरण
11 सितंबर
सुबह 4.30 बजे मंगला आरती दर्शन
सुबह पांच बजे जन्मोत्सव के दर्शन
सुबह 5.50 बजे से 6.30 बजे तक अभिषेक दर्शन
सुबह नौ बजे श्रंगार दर्शन
दोपहर 12 बजे प्रसाद वितरण
शाम सात बजे गौड़ीय समाज द्वारा गायन व चाव
रात नौ बजे शयन आरती
12 सितंबर
दोपहर 12 बजे वृषभानु बधाई महोत्सव