
सेंट जोंस कॉलेज हनुमान मंदिर के पीछे मंगलवार रात को ताजगंज के कहरई रोड निवासी अमन खडा हुआ था, वह एक छात्रा से बात कर रहा था। छात्रा की चीख निकल, स्थानीय लोग वहां पहुंच गए, छात्र को नाले से बाहर निकाला गया, उसे पुष्पांजलि और वहां से एसएन ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। नाला बहुत अधिक गहरा नहीं था, नाले में करेंट आने की आशंका है, लेकिन यह पता नहीं चल सका है। ऐसे में छात्र की मौत कैसे हो गई, उसने बचने की भी कोशिश नहीं की, इसे लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। छात्र का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा, इसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Leave a comment