आगरालीक्स…सहालग और होली के त्योहार से पहले सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। चांदी की कीमतों मे तेजी आई, जानें आज के रेट…
सर्राफा बाजार में सोना 64 हजार के पार पहुंचा
सहालग चल रहे हैं और होली का त्योहार भी नजदीक आ रहा है। सोने-चांदी में तेजी के रुख से बाजार में नरमी का रुख है। मंगलवार को सर्राफा बाजार में 99 प्रतिशत का शुद्ध दस ग्राम सोना 64,404 रुपये पर पहुंच गया, जिसमें आज 924 रुपये की तेजी दर्ज की गई।
दिसंबर में भी महंगा हुआ था सोना
इससे पहले चार दिसंबर को सोने की कीमत 63,805 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थीं।
चांदी की कीमतों में एक हजार से ज्यादा की तेजी
चांदी कीमतों में भी तेजी का रुख रहा और 1,261 रुपये महंगी होकर 72,038 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी 70,777 रुपये प्रतिकिलो पर थी।
वायदा बाजार में भी तेजी का रुख
वायदा बाजार में भी तेजी का रुख बना हुआ है। मंगलवार की दोपहर तक 64,581 रुपये प्रति दस ग्राम पर था ,जबकि चांदी 73,770 रुपये प्रति किलो पर थी।