आगरालीक्स… सहालग में सोने-चांदी की खरीद का बेहतर मौका है। दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों मे गिरावट का रुख बरकरार है।
वायदा बाजार में शुक्रवार को दोपहर सोना 52,550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर चल रहा था। सोने की कीमतों में कल से मामूली उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख है। चांदी आज 66732 रुपये प्रति किलो के भाव पर चल रही थी, जबकि चांदी इसी सप्ताह के पहले दिन 70 हजार को पार कर गई थी।
ज्वैलरी के 22 अप्रैल के रेट
फाइन गोल्ड-999 5282 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5155 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4701 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4229 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3407 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और जीएसटी चार्ज इसके अतिरक्त रहेगा।