आगरालीक्स (07 September 2021 Agra News)… अगर आप सोने में निवेश करना चाह रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है। आज सोने की कीमतें…
50 हजार के नीचे सोना
सोने की खऱीद का इस समय बेहतर समय चल रहा है। सोने की कीमतें पचास हजार से नीचे बनी हुई हैं, जबकि चांदी की कीमत में आज मामूली गिरावट आई है। वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 47,402 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला, जो गिरावट के साथ 47,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। दोपहर तक सोना 47,375 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा था।
चांदी के ये रहे भाव
चांदी सुबह 65,220 रुपये प्रति किलो ग्राम के भाव पर खुला, जो गिरावट के बाद दोपहर तक 65,027 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।
आज के सर्राफा बाजार में ज्वैलरी के रेट आज
22 कैरेट 4,634 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 3,846 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3062 रुपये प्रति ग्राम
नोट- बाजार में ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी का चार्ज अतिरिक्त रहेगा।