आगरालीक्स…(1 October 2021 Agra News) आगरा के पार्वती घाट बल्केश्वर पर चल रही भागवत कथा. भागवताचार्य ने कहा— भक्त प्रहलाद की तरह युवा देश, धर्म की रक्षा के लिए आगे आएं
देश, धर्म की रक्षा का संकल्प लें युवा
आगरा। श्रीमद भागवत कथा आचार्य राकेश शर्मा ने कहा है कि भक्त प्रहलाद की तरह युवा देश, धर्म की रक्षा के लिए आगे आएं। बल्केश्वर के सकारात्मक भवन में सकारात्मक फाउंडेशन व बल्केश्वर मोक्षधाम समिति की ओर से श्रीमद भागवत कथा हो रही है। शुक्रवार को श्रीमद भागवत कथा में व्यास पीठ से राकेश शर्मा ने कहा कि राजा का प्रथम कर्तव्य है कि वह समत्व भाव से प्रजा, धर्म और देश के विकास,क एकता अखंडता को कृत संकल्पित हो। जब रक्षक ही भक्षक बन जाता है तो देश की प्रगति रुक जाती है। हिरण्यकश्यप ने धर्म पंथ को त्यागकर स्वयं को भगवान बनने और भारतीय सनातन संस्कृति को विखण्डित करने का प्रयास किया। साधु संतों की हत्याऐं कराई। प्रजा के मौलिक अधिकारों से खिलवाड़ किया। तब सत्य को स्थापित करने के लिए प्रकृति पुरुष ने भक्त प्रवर प्रहलाद के रूप में स्वयं अपने पिता को बहुत समझाया, किन्तु अपने पुत्र को ही अपना शत्रु माना। तब भगवान ने नृसिंह अवतार लेकर उसका संहार किया।युवा पीढ़ी को परम पिता परमात्मा की शक्ति से खेलने वाली शक्तियों का प्रहलाद की तरह विरोध करना चाहिए। भारतीय संस्कृति धर्म की रक्षार्थ और समतामूलक समाज की स्थापना करने में सदैव तत्पर रहना होगा।
ये लोग रहे उपस्थित
मुख्य यजमान अतुल गुप्ता ने श्रीमद् भागवत पुराण व व्यास पीठ का पूजन किया। मुख्य अतिथि राहुल चौधरी मंत्री ब्रज क्षेत्र भाजपा थे। अतिथि मोहित सोलंकी जिला पंचायत सदस्य, ललित शर्मा, उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, शैलू गौतम,भोला अग्रवाल ने भी पूजन करके आरती उतारी।
आरती उतारने वालों में पार्षद अमित ग्वाला, नरेंद्र तनेजा, चंद्रेश गर्ग, वीके अग्रवाल, ममता सिंघल, रिंकू गर्ग, चंद्रभान कहरवार, रमन अग्रवाल, रवि चावला, सुरेश कंसल, विनीत अरोरा, नागेंद्र अगवाल, सोनू मित्तल, अतुल गर्ग, कृष्ण कुमार गुड्डू, विकास अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, निशा सिंघल, नीरू शर्मा, कुमकुम उपाध्याय आदि थे।
सकारात्मक फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रेश गर्ग के अनुसार कथा का समय दोपहर 1.30 बजे से शाम पांच बजे है