भरतपुरलीक्स ..आगरा जयपुर हाईवे पर भीषण हादसे में 12 की मौत, घायलों को आगरा रेफर किया गया।
गुजरात के भावनगर से निजी बस से 57 श्रद्धालु मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रहे थे, बुधवार सुबह आगरा जयपुर हाईवे पर भरतपुर सीमा में बस का डीजल पाइप फट गया। हाईवे पर ही बस रोकनी पड़ी, ड्राइवर और सहायक ने डीजल पाइप ठीक किया, इसके बाद डीजल लेने के लिए चले गए। बस में सवार यात्री नीचे उतर आए और बस के पास ही खड़े हो गए।
टैंकर ने बस में मारी टक्कर, 12 की मौत
इसी दौरान हाईवे पर पीछे से एक टैंकर आया, टैंकर ने बस में टक्कर मारी। बस के बगल में खड़े लोगों को कुचलते हुए टैंकर चला गया। राहगीरों ने हाईवे पर घायलों को तड़पते देख पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मगर, तब तक 11 की मौत हो चुकी थी। एक और यात्री की मौत होने की जानकारी मिली है। हादसे में 12 की मौत हो चुकी है।
आगरा रेफर किए गए घायल
बस में 57 लोग सवार थे, हादसे में 12 की मौत हो गई है। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से गंभीर हालत में घायलों को आगरा के एसएन कॉलेज में रेफर किया गया है।