नईदिल्लीलीक्स…पंजाब में दूध के बूथ के पास गैस लीक होने से दो बच्चों समेत 11 की मौत। आसपास के घरों और ढाबों पर एक दर्जन लोग बेहोश। देखें फोटो…
ग्यापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में हुई घटना
पंजाब के लुधियाना में आज एक भयावह हादसा हो गया। हादसा शहर के ग्यापुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत के पास सुबह करीब सवा सात बजे हुआ।
दूध के बूथ पर जो भी आया मरा या बेहोश
क्षेत्र की विधायक राजिंदरपाल कौर ने बताया कि सुबह जो भी बूथ पर आया बेहोश हो गया अथवा मौत के मुंह में समा गया।
बेहोश हुए लोग अस्पतालों में भर्ती
एसडीएम स्वाति के मुताबिक 11 लोगों की मौत के साथ एकदर्जन से ज्यादा लोग गैस से बेहोश भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें जुटीं
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए मेडिकल, फायर ब्रिगेड, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें जुट गईं।
एक किलोमीटर का एरिया सील
प्रशासन ने हादसे के बाद एक किलोमीटर का एरिया सील कर दिया है। बताया गया है कि इस दायरे में रहने वाले लोग और ढाबों पर काम करने वाले लोग बेहोश पाए गए थे।
कौन सी गैस का रिसाव अभी पता नहीः पुलिस कमिश्नर
अभी यह नहीं पता चला है कि कौन सी गैस का का रिसाव हुआ है। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि सीवर में तेजाब की वजह से ऐसा हो सकता है या किसी केमिकल की मौजदूगी इसगैस की वजह हो सकती है। अभी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।