आगरालीक्स…(14 October 2021 Agra News) आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर रोड को घेरकर खड़ीं 49 रोडवेज और प्राइवेट बसों का चालान..3 बसें सीज. सख्त कार्रवाई हुई तो खाली नजर आया चौराहा….
वाटर वर्क्स चौराहे पर 49 बसों का किया चालान
आगरा में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आगरा पुलिस द्वारा लगातार अतिक्रमण व नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी जी मुनिराज द्वारा खुद इसकी कमान संभाली हुई है. शहर के चौराहों को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश जारी किए हुए हैं. गुरुवार को इसको लेकर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी के आदेश पर वाटर वर्क्स चौराहे पर रोड को पूरी तरह से घेरकर खड़ी हुई 49 बसों का चालान किया गया है. इनमें रोडवेज और प्राइवेट बसें दोनों हैं. ट्रैफिक पुलिस ने इनमें से तीन बसों को सीज भी किया है. बसों के खिलाफ आगरा पुलिस की ये बड़ी कार्रवाई है.
एक्शन में है पुलिस
बता दें कि आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा द्वारा हाल ही में यातायात व्यवस्था को सुधारने का आदेश दिया गया है. उन्होंने इसके लिए शहर के दस प्रमुख चौराहों पर विशेष नजर रखने को कहा है. इन चौराहों में भगवान टाकीज चौराहा, हरीपर्वत, दिल्ली गेट, बिजलीघर, मधु नगर, रामबाग, वाटर वर्क्स, खेरिया मोड, राजपुर चुंगी शामिल हैं. इनके लिए यातायात पुलिस की फ्लांग स्क्वॉवड भी बनाया गया है जो कि जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करता है.
- 14 October 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra today news
- Agra traffic Police
- Agra update news
- Big Action: Challan of 49 roadways and private buses standing at the water works Chauraha of Agra ..3 buses seized...#agranews
- Private Buses in Agra
- Roadways buses in Agra
- SSP Agra
- Traffic police of Agra
- Water Works Chauraha AGra