आगरालीक्स…(3 October 2021 Agra News) आगरा के बाजार बिग फेस्टिवल सीजन के लिए तैयार. 7 अक्टूबर से हो रहा शुरू. स्टॉक के लिए इस समय आगरा से बाहर व्यापारी
नवरात्र से दिवाली तक चलेगा सीजन
इस साल का सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. नवरात्र से शुरू होने वाला ये फेस्टिव सीजन दीपावली तक चलेगा. इसको लेकर आगरा के बाजारों में तैयारियां पूरी हो गई हैं. फिलहाल श्राद्ध पक्ष चल रहे हैं लेकिन नवरात्र आते ही त्योहारी मौसम शुरू हो जाएगा और इस फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए व्यापारी पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि नवरात्र के बाद से ही बाजारों में खरीदारी शुरू हो जाएगी.
स्टॉक हो रहा तैयार
बता दें कि त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले व्यापारी इस समय स्टॉक को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं. मार्केट के हिसाब से और ग्राहकों की मांग के अनुसार दुकानदार इस समय आउट आफ आगरा हैं. मतलब कपड़ों की खरीदारी के लिए दुकानदार इस समय लुधियाना, दिल्ली, मुंबई और बेंगलोर की ओर रुख किए हुए हैं.
उम्मीद बेहतर होगा सीजन
दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार का बिग फेस्टिवल सीजन हमारे लिए काफी बेहतर होगा. सिंधी बाजार में कपड़े की दुकान चलाने वाले सचिन अग्रवाल का कहना है कि हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार दुकानदारी काफी बेहतर होगी. ग्राहक की मांग के अनुसार प्रोडक्ट मंगा लिए गए हैं. ग्राहकों को क्या पसंद आएगा इसका पूरा ख्याल रखा गया है. ये कोविड के बाद हमारे लिए सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन है और उम्मीद है कि ये हमारे लिए अच्छा साबित होगा.