Big game in Ambedkar univ Agra Exam committee Meeting
अंबेडकर विवि की परीक्षा समिति के सदस्यों के विरोध करने पर सोमवार षाम चार बजे बुलाई गई परीक्षा समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। परीक्षा समिति की बैठक में मुख्य परीक्षाओं के कार्यक्रम का अनुमोदन होना है। इसके साथ ही बीएड में काउंसिलिंग के बिना प्रवेश लेने वाले छात्रों की परीक्षाएं कराने का पफैसला लिया जाना है। सुबह 10 बजे परीक्षा समिति के सदस्यों को पफोन कर शाम चार बजे से बैठक आयोजित किए जाने की जानकारी दी गई। जब सदस्यों ने समिति के कार्यव्रत के बारे में पूछा तो बीएड की परीक्षाओं पर पफैसला लेने की जानकारी दी गई। इस पर समिति के सदस्यों ने किसी भी तरह के फैसले लेने से इन्कार कर दिया। इसे देखते हुए परीक्षा समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब मंगलवार सुबह 11 .30 बजे बैठक बुलाई गई है। इससे पहले सहमति बनाने की तैयारी चल रही है। यह भी बताया जा रहा है कि परीक्षा समिति के सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन नई समिति नहीं बनी है। ऐसे में नई समिति गठित होने के बाद ही बैठक आयोजित की जाएगी।