नईदिल्लीक्स… एक देश में एक चुनाव व्यवस्था लागू करने की दिशा में केंद्र सरकार का बड़ा कदम। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन।
संसद का 18 सितंबर से विशेष सत्र
केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। चर्चा है कि इस सत्र में कई बड़े बिल लाए जा सकते हैं, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल लाया जा सकता है।
एक ही समय में हो सकेंगे लोकसभा विधानसभा चुनाव
भारत में अभी तक राज्यों और लोकसभा के चुनाव के अलग-अलग समयों पर होते हैं। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का आशय पूरे देश में एक ही समय में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हों, जिसमें मतदाता को चरणबद्ध तरीके से मतदान कर सकें।
चुनाव खर्चे में होगी कमी, विकास कार्य बाधित नहीं होंगे
सरकार का मानना है कि इस कदम से चुनाव के खर्चे में अभूतपूर्व कमी आ सकेगी। विकास कार्य बाधित नहीं होंगे। हालांकि विपक्षी दल इस पर सहमत नहीं हैं।