FIR against Sambhal’s SP MP on charges of electricity theft,
Biparjoy’s havoc: flood-like situation in Rajasthan due to rain, dam and canal broken, efforts to evacuate Sanchore city
जयपुरलीक्स…चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का राजस्थान में कहर। सांचौर शहर खाली कराने के प्रयास। भारी बारिश से बांध, नहर टूटे। सात राज्यों में अलर्ट। देखें फोटो..
36 घंटे से हो रही है मूसलाधार बारिश
चक्रवाती तूफान के बाद बिपरजॉय के असर से राजस्थान के कई जिलों में 36 घंटे से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं।
सुरावं बांध और नर्मदा नहर टूटी, 13 इंच तक बारिश
बाड़मेर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा मे 10 से 13 इंच तक बारिश हो चुकी है। जालौर में सुरावा बांध टूटने कई इलाके डब गएहैं। नर्मदा नहर भी टूट गई है। सांचौर में बांध टूटने से शहर को खाली कराने की कोशिश की जा रही है।
सात राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है उनमें गुजरात और राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश भी शामिल है। तीनों राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बारिश होगी।
मिलनाडु, कर्नाटक, केरल और मेघालय में भी अगले 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।