Bird flu: ban on bringing poultry products to Agra
आगरालीक्स… यूपी में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद आगरा में और सजगता बरतना शुरू कर दिया गया है। सीवीओ ने एसएसपी आगरा को पत्र लिखकर पोल्ट्री उत्पाद के वाहनों को आगरा सीमा में नहीं आने देने और उन पर प्रतिबंध लगाने की गुजारिश की है। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने पशुपालन विभाग के साथ बैठक की है।
कानपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का मामला आने के बाद चिड़ियाघर को सील कर दिया गया है, जबकि लखनऊ चिड़ियाघर में चिकन जानवरों को देना बंद कर दिया गया है। यूपी में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद आगरा में और सजगता बरती जा रही है।
एसएसपी को पत्र लिखकर अनुरोध
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीएस तोमर ने एसएसपी को पत्र लिखकर कहा है कि बर्ड फ्लू को लेकर शासन की गाइड लाइन का आगरा में अक्षरशः पालन किया जा रहा है। आगरा में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। लगातार नमूने लिए जा रहे हैं। टीम बनाकर निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में एसएसपी से अनुरोध किया गया है कि आगरा की सीमा में किसी पोल्ट्री आगमन को अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंध कर दिया जाए, जिससे इस गंभीर बीमारी की रोकथाम प्रभावी ढंग से हो सके।
सूर सरोवर का फिर किया निरीक्षण
वन विभाग और पशुपालन विभाग की संयुक्त बैठक के बाद डीएफओ दिवाकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने रविवार को फिर सूर सरोवर पक्षी संरक्षण केंद्र (कीठम झील) का निरीक्षण किया। इस दौरान झील में कोई पक्षी मृत अथवा असमान्य व्यवहार का नहीं मिला। पशु चिकित्साधिकारी सिकंदरा डा. सीमा सिंह, डा. विकास यादव आदि मौजूद रहे।