BJP MLA, Fatehabad Agra Jitendra Verma Video Viral: If SI & Constable misbehave or check bike, he will be transfer#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पुलिस बाइक चेकिंग करती है या बदतमीजी तो मुझे फोन करें. 5 घंटे में दरोगा हो या सिपाही करा दूंगा तबादला. भाजपा विधायक का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
फतेहाबाद से भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है जिसमें वह एक गांव के अंदर ग्रामीणों से कह रहे हैं कि स्थानीय लोगों की पुलिस बाइक चेकिंग करती है या बदतमीजी करती है तो आप मुझे फोन करें. 5 दिन नहीं, 5 घंटे में दरेागा हो या सिपाही करा दूंगा तबादला. भाजपा विधायक का यह वीडियो किसी ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया है.
बाइक चेकिंग पर दरोगा पर अभद्रता का आरोप
मामला फतेहाबाद के निबोहरा क्षेत्र के गावं डंडनियापुरा का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में बिना मास्क लगाकर जाते बाइक सवार मोहन सिंह का दरोगा सनी कुमार ने रोका तो विवाद हो गया. आरोप है कि दरोगा ने मारपीट की है. जानकारी पर ग्रामीणों ने डंडनियापुरा चौराहे पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. क्षेत्र से विधायक जितेंद्र वर्मा ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की. इस मामले में दरोगा सनी कुमार का तबादला कर दिया गया.
रात को तबादला आदेश लेकर पहुंचे विधायक
रात को विधायक जितेंद्र वर्मा दरोगा का स्थानांतरण आदेश लेकर गांव जाते हैं और ग्रामीणों को एक चौपाल पर संबोधित करते हैं. इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और वो वायरल हो गया. वीडियो में भाजपा विधायक ग्रामीणों से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि किसी भी चौराहे पर स्थानीय लोगों की पुलिस बाइक चेकिंग करती है या फिर बदतमीजी करती है तो मुझे फोन कर सूचना दें. पांच दिन नहीं, पांच घंटे में दरोगा हो या सिपाही, उसका तबादला हो जाएगा. विधायक का ये वीडिया फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है.