After retirement from international cricket, Ashwin was welcomed with drums
BJP MPs Sarangi and Rajput injured after falling on Parliament stairs, Congress leader Rahul Gandhi accused of pushing them
नईदिल्लीलीक्स…भाजपा सांसद प्रताप सारंगी व राजपूत संसद भवन की सीढ़ियों पर गिरने से जख्मी। राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप। क्या बोले राहुल गांधी…
सारंगी का आरोप सीढ़ियों पर धक्का दिया
ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सिंह सारंगी का आरोप है कि आज वह संसद भवन की सीढ़ियों पर खड़े थे तभी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, वह सांसद उनके ऊपर गिरा, जिससे उनके सिर में चोट लगने से घायल हो गए। सारंगी को जख्मी हालत में व्हील चेयर से अस्पताल ले जाया गया है।
फर्रुखाबाद के मुकेश राजपूत आईसीयू में भर्ती
घटना फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हुए हैं, उन्हे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
कैमरे पर सबकुछ कैद, हमें संसद में जाने से रोकाः राहुल
संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कैमरे में सबकुछ कैद है, मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था भाजपा के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया।
खड़गे जी को धक्का दिया गया
राहुल गांधी ने कहा कि खड़गे जी को भी धक्का दिया। हमें धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता। भाजपा के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते।