BJP star campaigner in Braj for election 2022…#agranews
आगरालीक्स..(30 January 2022 Agra News) आगरा में स्मृति ईरानी, फिरोजाबाद—हाथरस में नड्डा, कासगंज में राजनाथ सिंह तो मथुरा में हेमा मालिनी…बीजेपी ने कुछ इस तरह ब्रज में संडे को बना दिया अपना प्रचार का दिन….
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आगरा, मथुरा और अलीगढ़ में पहले चरण में ही चुनाव होने हैं. तीनों ही जिलों में 10 फरवरी को वोटिंग होनी है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार करने के लिए अपने सभी स्टार प्रचारकों को मैदान में जनता के बीच उतारना शुरू कर दिया है. बात अगर ब्रज की करें तो आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों को उतारकर जमकर वोटरों को लुभाने का काम किया है. घर—घर जाकर वोट भी मांगे गए हैं तो वही विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा के सभी स्टार प्रचारकों ने सबसे अधिक यूपी में समाजवादी पार्टी और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को जमकर निशाने पर लिया.
आगरा में स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को आगरा में मतदाता संवाद में जमकर कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा. उन्होंने सपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा उम्मीदवार अभी से ही बदला लेने की बात कर रहे हैं. वह लोगों को धमका रहे हैं लेकिन भाजपा सत्ता में आने के बाद ऐसे लोगों को फिर से वही भेजेगी जहां से वे आए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा बदलाव की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने वैक्सीन का विरोध किया जबकि ये वैक्सीन विदेशों मेंभी भेजी गई. इसके सुरक्षा कवच के कारण ही यह बीमारी नियंत्रित हो पाई है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि 70 साल में कांग्रेस के एक ही परिवार के लोग अमेठी जो विकास नहीं कर पाए, वह हमने करवा दिया है.
फिरोजाबाद—हाथरस में जेपी नड्डा
फिरोजाबाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ सुना. उन्होंने नेहा गेस्ट हाउस में मतदाता संवाद किया और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2017 के विधानसभा चुनाव में फिरोजाबाद की चार सीटों पर कमल खिला था और प्रदेश में भी कमल खिला. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में बहुत विकास कियाग या है और अभी बहुत विकास बाकी करना भी है. उन्होंने कहा कि जनता साक्षी है कि विपक्षी दल प्रदेश में अंधेरा लाए थे और हम उजाला लाए हैं. वे गुंडाराज लाए थे और हम कानून का राज. इस दोरान जेपी नड्डा ने शिकोहाबाद के बड़ा बाजार में जनसंपर्क भी किया. इसके बाद जेपी नड्डा ने फिरोजाबाद के बाद हाथरस में भी चुनाव प्रचार किया और जमकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा.
कासगंज में राजनाथ ने सपा—बसपा पर साधा निशाना
इधर कासगंज में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रविवार को जनसंपर्क किया और मतदाता संवाद कार्यक्रम में संबोधित भी किया. उन्होंने एसकेवी इंटर कॉलेज में आयेाजित कार्यक्रम में योगी सरकार की जमकर सराहना की और सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा को पता नहीं लाल रंग क्यों पसंद है, वह लाल पोटली से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा के शासन में ही दंगे क्यों होते थे? भाजपा में क्यों नहीं हो रहे. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने हमेशा समाज को बांटकर राजनीति करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव अलग है क्योंकि भाजपा ने जो सरकार चलाई है वह बेजोड़ है. पहले की सरकारों पर भ्रषटाचार के आरोप लगे हैं लेकिन मोदी और योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है.
मथुरा में एक्टिव हुईं हेमा मालिनी
मथुरा से सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी चुनाव प्रचार के लिए एक्टिव हो गई हैं. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल सांसद हेमामालिनी ने रविवार को गोवर्धन में गिरिराजजी की पूजा अर्चना कर चुनावी अभियान की शुरुआत की. उन्होंने घर—घर जाकर पोस्टर वितरण कर लोगों के साथ संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने गोवर्धन से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में पहुंचकर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भी भाग लिया.