आगरालीक्स… आगरा में सपा के शहर सचिव चौधरी ग्यासुददीन का फतेहाबाद रोड पर बंसलनगर, हेरिटेज विला में शोरूम है। यहां उनकी दूसरी पत्नी डौली कुर्सी पर बैठी हुई थी। शुक्रवार रात को कार सवार हमलावरों ने डौली के सिर में गोली दाग गई, वे चीखती हुई शोरूम के अंदर भागी, खून से लथपथ डौली शोरूम में गिर गई। वहीं, हमलवार फरार हो गए। इससे रोड पर भीड जुट गई। उन्हें गंभीर हालत में पुष्पांजलि हॉस्पिटल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर रहे थे। शनिवार को हत्याकांड की चश्मदीद डाली की बेटी साहिबा ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने पुलिस को बयान दिए हैं कि ग्यासुद्दीन की पहली पत्नी मर्सरत के के बेटे प्रिंस ने मा (डाली ) की हत्या की है. डौली की तीन बेटियां साहिबा, मुस्कान और खुशी हैं। घरवालों ने चुप्पी साध रखी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Leave a comment