झांसीलीक्स… एसटीएफ ने माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे और पांच लाख के इनामी असद समेत दो लोगों को मुठभेड़ में मार गिराया।
पांच लाख का इनाम था असद पर
यूपी एसटीएफ को आज सूचना मिली की माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा और पांच लाख का इनामी असद और उसका साथी शूटर गुलाम अहमद एक स्थान पर छिपे हैं। एसटीएफ ने दोनों की घेराबंदी कर ललकारा तो उन्होंने फायरिंग कर दी, जवाब में एसटीएफ की कार्रवाई में दोनों लोग मारे गए। एसटीएफ ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।
उमेशपाल हत्याकांड के बाद से फरार था
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड के बाद से माफिया असद फरार चल रहा था। झांसी में असद और उसके साथी गुलाम के होने क सू चना मिली।
जिंदा पकड़ने की कोशिश नाकाम, विदेशी हथियार मिले
एसटीएफ ने उन्हें जिंदा पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर मुठभेड में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक उनके कब्जे से मिले हथियार विदेशी हैं।