Video News: Shanti Manglik Hospital fined Rs 11,000 for dumping
Breaking: Massive fire in a marriage home in Noida.…watch video
आगरालीक्स…यूपी में बड़ी घटना. नोएडा के एक मैरिज होम में भीषण आग. आसपास लोगों के घर…देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी घटना सामने आई है. नोएडा सेक्टर 74 में लोटस ग्रेंडर बैंक्वेट हॉल में आग लगी है. आसपास की झुग्गी झोंपड़ी भी इस आग की चपेट में आने की सूचना है. बचाव और राहत कार्य जारी हो गया है. कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फायर टीम का दावा है कि मैरिज होम में कोई व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है. लेकिन आग काफी भीषण हैं.