BSP supremo Mayawati’s house will soon ring shehnai, nephew Akash Anand’s marriage fixed
आगरालीक्स…यूपी की पूर्व सीएम एवं बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को। डॉक्टर बहू बसपा नेता की है बेटी। आगरा और अलीगढ़ से भी…
बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हैं आकाश आनंद
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है, उनके भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की 26 मार्च को शादी तय हुई है।
अशोक सिद्धार्थ की बेटी है डाक्टर बहू
आकाश आनंद की शादी प्रज्ञा सिद्धार्थ से हो रही है, जो पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं। प्रज्ञा एक डॉक्टर हैं और उन्होंने एमबीबीएस किया है और इस समय एमडी कर रही हैं।
नोएडा में किया जाएगा शादी का आयोजन
मायावती के भतीजे आकाश आनन्द ने लंदन से एमबीए किया है। प्रज्ञा के पिता अशोक सिद्धार्थ भी पेशे से डॉक्टर हैं। आकाश आनंद और प्रज्ञा सिद्धार्थ की शादी 26 मार्च को नोएडा में होगी।
बसपा समेत दूसरे दलों के चुनिंदा नेता आमंत्रित
इस शादी में बहुजन समाज पार्टी के आगरा और अलीगढ़ समेत तमाम खास नेताओं के साथ ही दूसरे दलों के चुनिंदा नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है।
आकाश आनंद बसपा के स्टार प्रचारक भी
मायावती के भतीजे आकाश आनंद, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक यानी नेशनल कॉऑर्डिनेटर हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में मायावती ने उनको स्टार प्रचारक भी बनाया था।