आगरालीक्स ..Buckwheat Poisoning : कुट्टू के आटे में जांच में चूहे, गिलहरी का मलमूत्र और फंगस मिली। जन्माष्टमी पर कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से आगरा में 250 लोग भर्ती हुए थे।
जन्माष्टमी पर कुट्टू के आटे की पूड़ी कचौड़ी खाने के बाद कई घरों के सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई थी, उल्टी दस्त बेचैनी और घबराहट होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया। एफएसडीए ने कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।
मिला मलमूत्र और फंगस
मथुरा और आगरा से कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर राजकीय खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला आगरा भेजे गए। सहायक आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा धीरेंद्र प्रताप सिंह का मीडिया से कहना है कि जांच में आटे में चूहे, गिलहरी का मलमूत्र मिला, फंगस भी मिली है। आगरा से भी सैंपल लिए गए थे लेकिन अभी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।
दिए गए नोटिस
एफएसडीए ने मथुरा में जिन कारोबारियों से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए थे, सैंपल फेल होने पर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।