आगरालीक्स… आगरा में दौडती सपफारी आग का गोला बन गई, गाडी से आग की लपटें उठने पर ड्राइवर और सवारियों ने कूद का जान बचाई, कुछ ही देर में गाडी जलकर स्वाह हो गई।
आगरा में गुरुवार को फतेहपुर सीकरी में मंडी मिर्जा खा से चौमा शाहपुर जाने वाले रोड पर सफारी स्पीड में जा रही थी, अचानक से सफारी से आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं, ड्राइवर और सवारियों ने गाडी से कूद कर जान बचाई, कुछ ही देर में गाडी जलकर स्वाह हो गई।