Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Business women molested in Hotel in Agra #agranews
आगरालीक्स…. आगरा के एक होटल में व्यवसायी महिला के साथ सामूहिक रेप, कार में बिठाकर ले गए होटल , युवक और उसके दोस्त पर होटल में सामूहिक रेप की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
सीओ सदर राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि खुर्जा की रहने वाली युवती का कप प्लेट का व्यवसाय है। वह आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के एक युवक को जानती है, कई बार उससे मिलने के लिए आगरा आ चुकी है। युवती का आरोप है कि रविवार को युवक ने उसे आगरा बुलाया, वह दोपहर में आगरा आ गई। यहां युवक ने युवती को अपनी कार में बिठा लिया।
होटल में किया रेप
युवती का आरोप है कि कार में बिठाने के बाद युवक उसे लेकर ताजगंज क्षेत्र के एक होटल में पहुंचा। यहां पहले से उसका दोस्त था। होटल में युवक और उसके दोस्त ने युवती के साथ रेप किया। रेप करने के बाद दोनों फरार हो गए।
रात में पुलिस को दी सूचना
युवती का रेप करने के बाद युवक और उसका दोस्त फरार हो गया, युवती ने 112 नंबर पर सूचना दी। युवती होटल का नाम नहीं बता पा रही है, पुलिस की एक टीम होटल के बारे में जानकारी कर रही है। युवती ने युवक का नाम बता दिया है जिसने उसे आगरा बुलाया था। पुलिस की टीमें युवक की तलाश में जुटी हुई हैं।