आगरालीक्स….एजूकेशन क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी डील. आकाश इंस्टीट्यूट को एक अरब में खरीदेगी Byju’s.
सबसे बड़ी डील
शिक्षा के क्षेत्र में अगले दो—तीन महीने में सबसे बड़ी डील होने जा रही है. देश की सबसे बड़ी आनलाइन शिक्षण कंपनी Byju’s ने इंजीनियरिंग, मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली आकाश ट्यूटोरियल सर्विसेज के अधिग्रहण का सौदा किया है. इसके बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों की मानें तो यह सौदा करीब एक अरब डॉलर (करीब 7315 करोड़ रुपये) में होने की संभावना है. ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार यह सौदा दुनिया के सबसे बड़ी एजुटेक में से एक होगा. कोरोना काल में आनलाइन लर्निंग की बढ़ी मांग Byju’s के लिए लाभ का सौदा रही.
बाईजूस ने बनाया आपदा को अवसर
कोविड—19 वैश्विक महामारी के दौरान Byju’s ने आपदा को अवसर में बदलने में सफलता पाई. Byju’s ने इस दौरान 12 अरब डॉलर की मार्केट वेल्यू पर बड़ी राशि में निवेश हासिल किया. मौजूदा समय में बाईजूस में फेसबुक के संस्थापक मार्ग जुकरबर्ग के यान जुकरबर्ग इनिशियेटिव टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट एंड बांड केपीटल का निवेश है.