आगरालीक्स …आगरा के होटलों में क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गई, क्रिसमस केक के लिए केक मिक्सिंग सेरेमनी आयोजित की जा रही हैं। होटल फोर प्वाइंट बाई शेरेटन में गुरुवार को केक मिक्सिंग सेरेमनी आयोजित की गई। शेफ अंकित खाची ने बताया कि कई प्रकार के ड्राई फ्रूटस, सीजनल फ्रूटस की मिक्सिंग की गई। होटल के जीएम पोल जोम्स ने बताया कि एक महीने पहले से केक बनाने का काम शुरू होता है, इसके लिए केक मिक्सिंग की जाती है। इस केक का आनंद 24 दिसंबर की रात को देसी और विदेशी महमान ले सकेंगे। किफायती दर पर गाला डिनर का आयोजन किया जाएगा।
Leave a comment