कान्सेप्ट फोटो
एत्माद्दौला में रहने वाली मॉडल का बडे शहरों में नाम है। वह कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी है। पडोस में रहने वाला युवक मॉडल के पीछे पडा हुआ था, मॉडल ने उससे इन्कार कर दिया तो युवक ने बदला लेने के लिए एक कहानी बना दी। जोधपुर में पकडी गई कॉल गर्ल के पपफोटो कॉलोनी में लगा दिए और कह दिया कि इस कॉलगर्ल रैकेट में कॉलोनी में रहने वाली मॉडल भी शामिल थी। युवक ने उसके रेट भी कॉलोनी में प्रचारित कर दिए। इसके बाद वह जब भी घर से बाहर निकलती तो लोग कमेंट पास करना शुरू कर देते। मनचलों ने उससे रेट पूछना शुरू कर दिया। इस पर मॉडल घर पर कैद हो गई है।
भाई ने घर छोडा
कॉलोनी में मॉडल कॉल गर्ल के रूप में प्रचारित होने पर उसका भाई भी परेशान है, उसके पीछे लोग बहन के बारे में गलत बातें करते हैं। इस पर मॉडल के भाई ने घर छोड दिया है।
Leave a comment